*बिसौली कोतवाली क्षेत्र से 15 वर्षीय बालक संदिग्ध परिस्थितियों में हुआ लापता*
#पीड़ित पिता ने बालक के लापता होने की कोतवाली बिसौली में कराई रिपोर्ट दर्ज#
बदायूं: बदायूं जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लक्ष्मीपुर निवासी वीर सिंह पुत्र इतवारी ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका 15 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार जिसकी हाइट 5 फीट 3 इंच है 10:00 बजे के लगभग घर से गया था जो देर रात तक वापस नहीं आया जब देर रात तक वापस नहीं आया तो उसको रिश्तेदारों परिचितों एवं मिलने जुलने वालों के घर आवास एवं मोबाइल पर पंकज के बारे में पूछताछ किए गए परंतु पंकज का कोई पता नहीं चला!
पीड़ित पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए पंकज कुमार के मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए लापता पंकज कुमार की तलाश प्रारंभ कर दी है पंकज कुमार के संदिग्ध परिस्थितियों में लापता होने से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
