*जंगली पक्षियों को शिकार करके ले जा रहे थे शिकारी, डायल 112 पुलिस ने तीन को पकड़ा, महिला हुई फरार*
#शिकारियो के पास से 16 मृत पक्षी उन्हें पकड़ने के उपकरण बरामद #
“बन दरोगा ने महिला सहित चार शिकारियो के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं में अपराध कराया पंजीकृत”
:गिरफ्तार किए गए तीन शिकारियों को पुलिस ने न्यायालय में किया पेश, न्यायिक मजिस्ट्रेट ने भेजा जेल:
बदायूं: जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अंतर्गत मुख्यालय क्षेत्र सामाजिक वानिकी प्रभाग़ बन दरोगा अशोक कुमार ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसे पशु प्रेमी दीपेश दिवाकर ने मोबाइल से सूचना देकर अवगत कराया की कुछ शिकारियों को मंडी समिति पुलिस चौकी के पास डायल 112 के आरक्षी राज प्रताप सिंह गंगाराम चौधरी ने पकड़ लिया है जिनके पास एक थैली में अनेक पक्षी हैं जिनका वह शिकार करके जंगल से लाए थे सूचना पर मौके पर पहुंचा तो देखा कि उनके थैले में 10 कोआ, दो नीलकंठ चार सफेद बगले हैं जो सभी मृतक हैं उपरोक्त लोगों ने उनका शिकार करके जंगल से लाया गया है। पूछताछ करने पर उपरोक्त पकड़े गए लोगों ने अपना नाम विकास पुत्र चंद्रपाल निवासी ग्राम दानशाही बछेड़ा कला जनपद गाजियाबाद, विक्रम पुत्र कालू निवासी छालौन गौतम बुद्ध नगर,अम्मू पुत्र कृपाल निवासी हैदर नगला नागोल हापुड, तथा मौके से फरार हुई शिकारी महिला छमिया पत्नी ओमवीर निवासी कलछीना गाजियाबाद बताया। पुलिस ने उनके पास से मछली मारने का कांटा चूहा मारने वाली खटका मशीन बरामद की गई है पकड़े गए सभी शिकारियों ने पुलिस को बताया कि वह जंगल से उपरोक्त पक्षियों का शिकार करके लाए हैं।
बन दरोगा अशोक कुमार की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 564 धारा वन जीव संरक्षण अधिनियम 9,5 पशु क्रूरता अधिनियम 11 तथा 325 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार किए गए तीनों शिकारियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने तीनों को जिला जेल भेज दिया। पुलिस फरार शिकारी महिला की तलाश कर रही है।

