*बस में बैठे यात्री ने शीशे से मुंह निकाल कर किया कुल्ला*
#पीछे बैठे यात्री के मुंह पर पड़े छीटे
यात्री ने बस में ही जमकर किया, हंगामा फोन करके बुला लिए दो गुर्गे
बस रुकते ही आरोपी यात्री पर बोल दिया हमला#
“यात्री गंभीर रूप से घायल,आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज”
बदायूं: जनपद के थाना बिनावर क्षेत्र निवासी गणेश पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम रेपुरा थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह दीपावली मनाने के लिए उदयपुर राजस्थान से बस में यात्रा कर रहा था इसी बीच उसने शीशे से मुंह बाहर करके पानी का कुल्ला कर दिया पानी के छीटे सीट पर पीछे बैठे अभिषेक राम निवासी अल्फा सराय थाना कोतवाली के मुंह पर आ गए मैं बस में ही उसे माफी मांग ली जिस पर मामला शांत हो गया जैसे ही प्रार्थी की बस रोडवेज पर स्टेशन पर पहुंची की इससे पूर्व आरोपी अभिषेक राम ने अपने दो-तीन गुर्गों को बुला लिया जिन्होंने बस से उतरते ही उस पर हल्ला बोल दिया जमकर मारपीट कर घायल कर दिया तथा धमकी दी कि अगर रिपोर्ट लिखाई तो जान से मार देंगे।
पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने एक नामजद सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 271धारा115/2,315/2,351/2 118/1 के अंतर्गत मामला दर्ज कर पीड़ित गणेश को चिकित्सीय परीक्षण हेतु जिला चिकित्सालय भेजा है।

