Badaun news:-अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुम बदायूं के तत्वाधान में मनाया गया महिला दिवस होली कार्यक्रम

अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुम बदायूं के तत्वाधान में मनाया गया महिला दिवस होली कार्यक्रम,
महिलाओं ने एक दूसरे पर रंग लगाकर किया होली का आगाज दी शुभकामनाएं,
एडीएम एफआर की पत्नी कार्यक्रम की रही मुख्य अतिथि,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं :- बदायूं अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुम्ब बदायूं के तत्वाधान में महिला दिवस तथा होली पर्व अत्यंत धूमधाम से मनाया गया साथ ही होली का भी आगाज रहा।


महिला दिवस होली कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि एसडीएम एफ आर की पत्नी डॉ. रुबी गुप्ता मौजूद रही। प्रारंभ में विशिष्ट अतिथि डॉ रुबी गुप्ता, शुभ्रा गुप्ता की माता श्री डॉ. ममता नौगरैया , सुनीता अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
सर्वप्रिय प्रेम स्वरूप पाठक की पुत्रवधू एवं शरदेंदु पाठक की धर्मपत्नी सलोनी पाठक जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता की पत्नी शुभ्रा गुप्ता एवं उनकी माता की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता अग्रवाल एवं अध्यक्ष डॉ. ममता एवं डॉ कमला माहेश्वरी उपस्थित रही ।,निर्मला गुप्ता ,रूपम रस्तोगी रोजी रस्तोगी गीता गुप्ता , गीता अख्टा नेहा वैश्य , डॉ दीप्ति जोशी गुप्ता , मणि गुप्ता ,वर्षा, अंजलि गुप्ता , सुमन गुप्ता, आभा गोयल, शिवानी बंसल, शिवानी अग्रवाल , शिखा गुप्ता , नेहा गुप्ता उपस्थित रहे।
संचालन दीप्ति दीपांक रस्तोगी एवं पूनम रस्तोगी ने किया।
मेघा अग्रवाल व नेहा गुप्ता को नारी सम्मान से नवाजा गया।
संस्था की लिलीपुट स्कूल की डायरेक्टर व अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब की संस्थापक डॉ प्रतिभा गुप्ता ने बताया -‘इसके अतिरिक्त एवार्ड देकर सम्मानित की गयी महिलाओं में रमा गुप्ता, पूर्व अध्यक्षा सुनीता अग्रवाल जिनका प्रारंभ से सहयोग रहा।सर्व समाज से सरिता सिंह को एवार्ड दिया गया उनके अदम्य साहस व कार्य के लिए जिनकी कीमोथेरेपी चल रही है इसके बाबजूद भी वह कीमो करवा कर अगले दिन ही अपने व्यूटी पार्लर के कार्य को लेकर ईमानदारी व लगन के साथ कार्य करती हैं ।ऐसी प्रेरणादाई हस्तियों को लेकर अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब बदायूं द्बारा एवार्ड देकर सम्मानित किया जाना वैश्य समाज की महिलाओं में जागरूकता पैदा करता है।’अध्यक्षा डॉ ममता नौगरैया ने कहा कि नारी को सम्मान एक दिन ही नहीं यदि हम हमेशा मन से सम्मान करें तो वह अपना सर्वस्व समर्पित कर देने में भी पीछे नहीं रहती इसका प्रमाण हमारा अखिल भारतीय वैश्य महिला कुटुंब है।
इसी के साथ दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने दुर्गा स्तुति पर नृत्य प्रस्तुत किया। रोजी रस्तोगी ने अपनी मधुर ध्वनि में गीत प्रस्तुत किया। नन्ही वैभवी ने होली गीत प्रस्तुत किया। पूनम रस्तोगी एवं दीप्ति दीपांक रस्तोगी एवं रोजी रस्तोगी ने सास बहू पर एक्ट प्रस्तुत किया ।साथ ही पूनम गुप्ता ने एवं रेखा गुप्ता ने अपने विचार प्रस्तुत किये। अध्यक्षा महोदया डॉ ममता ने महिलाओं पर कविता प्रस्तुत की। नेहा गुप्ता ने एवं उनकी बेटी ने बहुत ही सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। अंत में होली के गीत पर अधिकतम संख्या में बहनों ने मंच पर पहुंचकर और मंच से नीचे नृत्य प्रस्तुत किया बीच में ही अंजलि महाजन ने कान्हा के रूप में आकर सभी पर फूलों की वर्षा की।पूनम रस्तोगी व दीप्ति दीपांक रस्तोगी ने संयुक्त रूप से संचालन किया।पूनम रस्तोगी व दीप्ति दीपांक रस्तोगी के कुशल संचालन ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। अंत में कवियत्री मंच संचारी का मीडिया प्रभारी असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ शुभांरमेश्वरी ने सभी आगंतुक महिलाओं का आभार प्रकट किया तत्पश्चात महिलाओं ने एक दूसरे पर होली का गुलाल लगाकर होली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Leave a Comment