सब्जी लेने बाजार गए बाइक सवार की अज्ञात चोर बाइक चोरी कर हुए रफू चक्कर,
पीड़ित ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद के थाना कदार्चुक क्षेत्र की ग्राम जंगपुरा मजरा मोहम्मद गंज निवासी पान सिंह पुत्र चुन्नीलाल थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह 16 दिसंबर को बाइक प्लैटिना यूपी 24 बी,जे 4272 से कादर चौक बाजार में सब्जी लेने गया था बाइक खड़ी करके वह सब्जी लेने चला गया जब लौट कर आया तो उसकी बाइक खड़े किए गए स्थान पर नहीं थी कोई अज्ञात चोर उसे चोरी करके ले गया पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 7 धारा 303/2 के अंतर्गत अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।