एक्सपायर डेट की दवा का इंजेक्शन लगाने से हुई पति की मौत ,
न्यायालय के आदेश पर 14 माह बाद पुलिस ने चिकित्सक के विरुद्ध किया मामला दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ :- बदायूँ जनपद के थाना उसैहत क्षेत्र के ग्राम गढ़िया हरदो पट्टी निवासिनी विधवा ने न्यायालय में दायर बाद में बताया कि उसके पति नरेंद्र सिंह को तेज बुखार आ रहा था जिसके कारण वह कस्बे के वार्ड नंबर 9 डॉक्टर आरबी सक्सेना की दुकान पर अपने पति के उपचार के वास्ते लेकर पहुंची थी जहां डॉक्टर द्वारा एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन ग्लूकोज में दे दिया गया जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई डॉक्टर ने उसे किसी दूसरे चिकित्सक के यहां ले जाने की सलाह दी पीड़िता जब अपने पति को उपचार के लिए जिला मुख्यालय ले जा रही थी कि बीच रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई।
पीड़िता उमा ने न्यायालय को बताया कि उपरोक्त डॉक्टर आरबी सक्सेना की लापरवाही के कारण उसके पति की मृत्यु हो गई रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए वह थाना उसैहत गई परंतु पुलिस ने रिपोर्ट करने नहीं की इसके बाद वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा जनपद के कई अधिकारियों के पास भी रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए भी पहुंची परंतु किसी ने भी आरोपी के विरुद्ध नहीं तो रिपोर्ट दर्ज की नहीं उसकी फरियाद सुनी जिसके कारण वह न्यायालय की शरण में आई है उसने बताया की चिकित्सक डॉक्टर आरबी सक्सेना द्वारा जो इंजेक्शन उसके पति को दिए गए ग्लूकोज में डाला था उसकी डेट निकल चुकी थी एक्सपायर डेट का था जो उसके पास आज भी सुरक्षित रखा है पीड़िता ने न्यायालय को बताया कि उसके चार छोटे बच्चे हैं उनकी परवरिश करने में उसे भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। न्यायालय ने विधवा उमा के प्रार्थना पत्र पर थाना उसैहत पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना पुलिस ने घटना के 14 माह बाद मामले की रिपोर्ट अपराध संख्या तीन धारा 304 ए मैं आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।