बदायूं जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्र से दो नाबालिक युवतियां प्रेमियों के साथ हुई फरार,
फरार युवतियां के परिजनों ने कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
पीड़ित परिजनो ने युवतियां के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका की व्यक्त,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ:- बदायूँ जनपद के अलग-अलग दो थाना क्षेत्र उझानी, दातागंज क्षेत्र के अलग-अलग ग्रामों से परिवार के साथ सो रही नाबालिक 16 वर्षीय युवतियां अपने-अपने प्रेमियों के साथ मध्य रात्रि में ही फरार हो गई परिजन जब सुबह सो कर उठे तो युवतियों को नदारत पाकर परेशान हो उठे तो इधर-उधर युवतियों को तलाश किया परंतु निराशा हाथ लगी जिस पर उन्होंने थाना क्षेत्र में पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
थाना क्षेत्र उझानी की पुलिस चौकी कछला क्षेत्र के एक ग्राम निवासिनी पीड़िता विधवा ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी ननद थाना सहसवान कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जौनेरा में रहती है जहां उसका पुत्र बबलू पुत्र बाबू रिश्तेदारी के चलते घर पर आता जाता था मौका देखकर वह 11 दिसंबर को उसकी नाबालिक 16 वर्षीय पुत्री को वहला फुसला कर ले गया मामले की जानकारी जब आरोपी के परिजनों को दी गई तो उन्होंने कुछ दिन का इंतजार करने को कहा कई बार कहने के बावजूद भी उन्होंने मेरी पुत्री को वापस नहीं किया तथा वापस मांगे जाने पर उन्होंने गाली गलौज मारपीट करते हुए जान से मार देने की धमकी दी है उन्होंने कहा कि अगर तूने ज्यादा कुछ करने की कोशिश की तो तुझे तथा तेरी पुत्री को हम जान से मार देंगे आरोपियों द्वारा दी गई धमकी से परेशान विधवा के दिए गए प्रार्थना पत्र पर थाना उझानी पुलिस ने अपराध संख्या पांच के अंतर्गत आरोपी बबलू उसका भाई गुड्डू पुत्र गण बाबू उसकी मां तहसीन पत्नी के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
इधर दातागंज थाना कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी 16 वर्षीय पुत्री को ग्राम का ही टैनी पुत्र नेतराम लोकेश पुत्र नेतराम उसके घर से मध्य रात्रि 11:30 के लगभग बहला फुसला कर घर से निकाल ले गया जब उन्हें जानकारी हुई तो वह आरोपियों के घर पहुंचे तो उसे समय उनकी पुत्री घर के अंदर मौजूद थी परंतु आरोपी के पिता ने उसे धमकी दी कि अगर ज्यादा कुछ नेतागिरी दिखाई तो तुझे तथा तेरी पुत्री को जान से मार देंगे तू हमारा कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा उन्होंने कहा तेरी पुत्री राजी तो क्या करेगा काजी तू हमारा कुछ नहीं कर सकता पीड़ित पिता के दिए गए प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 5 धारा 137 / 2 352 के अंतर्गत आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।