Badaun news:-ट्रैक्टर ने एक ईको कार में सामने से मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से हुआ फरार, चालक दो महिलाएं सहित पांच घायल, जिला चिकित्सालय रेफर, कार चालक के भाई ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,

ट्रैक्टर ने एक ईको कार में सामने से मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से हुआ फरार, चालक दो महिलाएं सहित पांच घायल, जिला…

ट्रैक्टर ने एक ईको कार में सामने से मारी टक्कर, ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से हुआ फरार,
चालक दो महिलाएं सहित पांच घायल, जिला चिकित्सालय रेफर,
कार चालक के भाई ने अज्ञात ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूँ से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूँ :- बदायूँ जनपद के थाना अलापुर के ग्राम नगला भूड निवासी उजीर सिंह पुत्र आलम सिंह ने थाना अलापुर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया उसका भाई देवेंद्र सिंह पुत्र एवरन सिंह इको कार संख्या डी, एल,5 सी ,जे 8642 से अपने परिजनों को बैठाकर बदायूं से उसहेत जा रहा था इसी बीच ककराला की ओर से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर यूपी 25 डीएफ 8235 के चालक ने ईको कार में सामने से जबरदस्त टक्कर मारकर कार को क्षतिग्रस्त कर दिया जिसके कारण कार में बैठे कार चालक देवेंद्र सिंह पुत्र एवरन सिंह रेखा पुत्र उजीर सिंह, नन्ही देवी पत्नी इसमेर सिंह विकास पुत्र उजीर सिंह सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए सभी घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।
पीड़ित कार चालक के भाई उजीर सिंह पुत्र आलम सिंह ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या तीन धारा 281, 125/ए, 125/b,324/4 मे मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले जाकर थाना कोतवाली में अभिलेखों में दर्ज कर लिया है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *