Badaun news :- खेत में लगे 2 वर्षीय लिप्टिस पेड़ो के बाग में लगाई आग, ट्रैक्टर से गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया  पीड़ित किसान ने तीन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,

खेत में लगे 2 वर्षीय लिप्टिस पेड़ो के बाग में लगाई आग, ट्रैक्टर से गेहूं की फसल बर्बाद कर दिया पीड़ित किसान ने तीन लोगों…

  • खेत में लगे 2 वर्षीय लिप्टिस पेड़ो के बाग में लगाई आग, ट्रैक्टर से गेहूं की फसल बर्बाद कर दिया

पीड़ित किसान ने तीन लोगों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,

(बदायूँ से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

बदायूँ:- बदायूँ जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के ग्राम तेलिया नगला निवासी शिवराज पुत्र बदन सिंह ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने दो वर्ष पूर्व अपने खेत की भूमि पर यूकेलिप्टस पेड़ों की बगिया लगाई थी तथा साथ ही उसने इस वर्ष अपनी दूसरे खेत में गेहूं की फसल बो रखी थी ग्राम पांडे नगला निवासी जसबीर पुत्र रामलाल श्यामलाल उर्फ संपू पुत्र रामलाल ने एक राय होकर मेरी लिप्टिस बगिया में आग लगा दी जिसके कारण उसके सारे पेड़ जलकर नष्ट हो गए जबकि दूसरे खेत में खड़ी गेहूं की फसल ट्रैक्टर से रौद कर पलट दी तथा फसल क्षतिग्रस्त कर दी जिससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हो गया पीड़ित शिवराज के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या दो धारा 326 एफ के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *