बिगड़ैल पुत्र वृद्ध माता के साथ कर रहा था मारपीट,
पुत्री ने किया विरोध तो भाई ने अपने सहयोग के लिए बुला लिए दो अन्य लोग,
भाई सहित तीन लोगों ने युवती उसके पति के साथ की मारपीट छेड़छाड़, कपड़े फाड़े,
पीड़ित बहन ने भाई तथा उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना उझानी कोतवाली के कस्बा उझानी निवासी एक पीड़ित बहन ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसका आवारा भाई श्याम उसकी वृद्ध कमजोर माता विमला देवी के साथ अक्सर गाली गलौज मारपीट करता रहता है जिसका वह विरोध करती है पत्र में बहन ने बताया कि मेरे भाई श्याम ने मेरे सामने ही मेरी मां विमला देवी का सर फोड़ दिया तथा घर में रखा फ्रिज बेच दिया जिसका उसने विरोध किया तो मेरा भाई श्याम मारपीट करने के लिए घर आ गया गाली गलौज करने लगा साथ ही उसने मोबाइल से कॉल करके सचिन पुत्र ना मालूम तथा उसके पिता को भी मौके पर बुला लिया उपरोक्त दोनों पिता पुत्र बाइक संख्या यूपी 24 ए बी 8712 से आ धमके तथा बाहरी मेरे भाई श्याम का सहयोग करते हुए मारपीट करने लगे मेरे भाई के साथ आए लोगों ने मेरे साथ छेड़छाड़ एवं गाली गलौज की तथा कपड़े भी फाड़ दिए मेरे पति ने आरोपियों से बचाने का प्रयास किया तो उन्होंने उनके साथ भी गाली गलौज मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया उपरोक्त लोगों द्वारा की गई मारपीट के कारण में तथा मेरा पति गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस ने पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर आरोपी भाई सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की धारा 115, 352, 351/2,76 के अंतर्गत नाम जद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ करते हुए घायल दंपति को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उझानी भेजा है।