पत्नी, नाबालिक पुत्री के साथ घर से नकदी एवं लाखों रुपए के जेवर लेकर हुई फरार,
पति ने एक आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना क्षेत्र बिनावर निवासी एक पीड़ित ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पत्नी 8 वर्षीय नाबालिक पुत्री को 12:00 के लगभग घर में रखे ₹20000 की नगदी तथा डेढ़ लाख रुपए के सोना चांदी जेवर बाइक से घर पहुंचे शोभित पुत्र मुन्ने उर्फ धर्मेंद्र पाल निवासी बाइक पर बैठा कर दोनों को लेकर फरार हो गया। पीड़ित जब घर पहुंचा तो मामले की जानकारी उसे मोहल्ले वासियों ने दी पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर थाना बिनावर पुलिस ने अपराध संख्या 382 धारा 87 के अंतर्गत मामले की आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।