बदायूं । किसी ने सच ही कहा है कि जब माल लूटने को मिले तो जी भर कर लूट लो कहीं ऐसा ना हो की कोई दूसरा माल लूट ले जाए ऐसा ही एक मामला थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लोची नगला शिव मंदिर में हुआ जब एक चोर तड़के सुबह मंदिर में प्रवेश कर गया और मंदिर से पूजा इत्यादि सामान एक कट्टे में भरकर अपने घर रख आया। तथा चूकिं मंदिर में काफी कीमती सामान रखा हुआ था चोर का फिर मन नहीं माना और एक कट्टा लेकर फिर मंदिर में सामान चोरी करने के लिए पहुंच गया तथा काली मंदिर से जैसे ही वह वहां लगे हुए घंटे की जंजीर काट रहा था कि अचानक मंदिर के पुजारी सेवादार चरण सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी लोची नगला पहुंच गए और उन्होंने चोर को दबोच लिया ।
इसी बीच पूजा अर्चना करने के लिए लोची नगला के ही राधेश्याम पुत्र शिवपाल भी पहुंच गए तो उन्होंने रंगे हाथों चोरी करते हुए मंदिर में पकड़े गए चोर को देखकर 112 पुलिस को सूचना दे दी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई और चोर को हिरासत में ले लिया। दिलशाद की निशादेही पर पुलिस ने उसके घर जाकर मंदिर से चोरी करके ले जाए सामान से भरा एक और कट्टा बरामद कर लिया
जिसे पुलिस अपने साथ ले आई जिसमें भारी तादाद में पूजा के बर्तन मूर्ति नकदी के अलावा मंदिर से संबंधित कीमती सामान था पकड़े गए चोर ने अपना नाम शाहिद पुत्र दिलशाद उर्फ कल्लू निवासी ग्राम लोची नगला बताया मंदिर सेवादार चरण सिंह पुत्र मलखान सिंह ने मंदिर में सामान चोरी करके ले जाने वाले शाहिद पुत्र दिलशाद उर्फ कल्लू के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 305, 317(2) मैं मामले की नाम ज मैं मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है । पुलिस ने मामला दर्ज कर पकड़े गए चोर दिलशाद को न्यायालय में पेश किया जहां न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उसे जिला जेल भेज दिया।