पानी की टंकी पर लगे जनरेटर की बैटरी खोलकर चोरी कर ले जाते हुए
चौकीदार ने रंगे हाथ तीन चोर पकड़े
पकड़े गए चोरों को थाना पुलिस को सौपा ,
आरोपियों के विरुद्ध मामले की कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं जनपद के थाना कादर चौक क्षेत्र के ग्राम मुगरा जरासी निवासी प्रकाश पुत्र सियाराम ने थाना वजीरगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव मोगरा जरासी में बन रही पेयजल टंकी पर वह चौकीदार के पद पर तैनात है जहां पानी की टंकी पर लगे जनरेटर सेट में लगे बैटरी को मेघनाथ उर्फ राम जी पुत्र राजवीर सिंह रंजीत पुत्र ओमप्रकाश नितिन पुत्र नरेश निवासी ग्राम सकरी कासिमपुर बैटरी चोरी करके ले जा रहे थे जिन्हें रंग हाथों गिरफ्तार कर लिया पकड़े गए चोरों को मैं चोरी के माल साहित थाना पुलिस को सौंप दिया तथा प्रार्थना पत्र सौंप कर मामले की पुलिस से रिपोर्ट दर्ज की जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 358 303/2 317/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।