नौ वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन के नाम पर ठगे थे रुपए दो हजार आठ सौ,
कनेक्शन के नाम पर तो ने पकड़ा दी फर्जी रसीद,
पीड़ित ने दो आरोपियों के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं जनपद की थाना बिनावर क्षेत्र के ग्राम कुंडरा निवासी बृजलाल लाल पुत्र नारायण ने थाना बिनावर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि घर पर विद्युत कनेक्शन कराना था जिस पर उसके पास ग्राम मोहम्मदपुर बयार निवासी मुख्तियार पुत्र नाथूअली चांद मोहम्मद पुत्र मुन्ने अली घर पर आए थे तथा बोले हम बिजली कनेक्शन करने का काम करते हैं उनकी बातों में आकर उसने बिजली कनेक्शन के नाम पर नौ वर्ष 2800 रुपए नगद दे दिए कुछ दिनों के बाद उसने उपरोक्त लोगों से कहा कि वह कनेक्शन की रसीद तो दे दे जिस पर उपरोक्त लोगों ने उसे एक रसीद दे दी जब उसने रसीद की जांच कराई तो वह फर्जी थी तो उसे एहसास हुआ कि उपरोक्त लोगों ने उसे नौ वर्ष 2800 रुपए ठग लिए हैं जब उसने पैसे मांगे तो उपरोक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज एवं मारपीट की पीड़ित बृजलाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 115 धारा 352 3/1द ,3/1घ मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।