Badaun: बाइक से खेत में पशुओं के लिए लेने गए थे घास चोर बाइक ले उडा जब कोई नहीं दिखा उसके पास

बाइक से खेत में पशुओं के लिए लेने गए थे घास चोर बाइक ले उडा जब कोई नहीं दिखा उसके पासअज्ञात चोर के विरुद्ध पीड़ित…

  1. बाइक से खेत में पशुओं के लिए लेने गए थे घास

    चोर बाइक ले उडा जब कोई नहीं दिखा उसके पासअज्ञात चोर के विरुद्ध पीड़ित ने कराई रिपोर्ट दर्ज

    (बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
    बदायूं थाना कोतवाली वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम बगरैन निवासी शिशुपाल पुत्र डम्बर सिंह ने वजीरगंज पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह एचएफ डीलक्स बाइक संख्या यूपी 24 ए एम 1170 से खेत पर पशुओं के लिए घास लेने गया था जहां बाइक को सड़क के किनारे खड़ा करके खेत में घास छीलने लगा जब वह घास छीलकर पोटली बांधकर घर ले जाने के लिए बाइक के स्थान पर पहुंचा तो वहां बाइक नहीं थी इधर-उधर बाइक को तलाश किया परंतु वह नहीं मिली पीड़ित ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने आजा चोरों के विरुद्ध बाइक चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *