बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार: ‘इजरायल जैसा कदम उठाए भारत’ – तोगड़िया
मानवाधिकारों का उल्लंघन,बांग्लादेश में हिंदुओं की दशा पर तोगड़िया का गुस्सा
बिल्सी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि बांग्लादेश में जो हिंदुओं के साथ हो रहा है, वह मानवता व मानवाधिकार की सभी सीमाओं का उल्लंघन है। झगड़ा तो बांग्लादेश की जनता और सरकार का है, वहां हिंदुओं पर अत्याचार क्यों हो रहा है।उन्होंने कहा कि हम चाहेंगे कि जो इजरायल की सरकार कर रही है ऐसा ही काम भारत की सरकार करे।
तोगड़िया रविवार को यहां प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ का निमंत्रण पत्र देने पहुंचे थे। एक स्कूल के प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इजरायल की सरकार क्या करती है, उनके एक भी नागरिक को कोई परेशान करता है तो उसका नाम और निशान मिटा देती है।इजरायल ने ईरान में भी जाकर हमला किया।
उन्होंने कहा कि 2025 में जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ शुरू हो रहा है।इसमें करोड़ों लोग आएंगे। सरकार अच्छी व्यवस्था करने में लगी हुई है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 300 वर्ष पहले मुगल सल्तनत में जितनी भी मस्जिद बनी हैं, वह मंदिरों के स्थान पर बनी हैं। इससे पहले नगर के थाना मोड़ पर व्यापारी नेता सुधीर सोमानी, सुरेश चंद्र गुप्ता, लोकेश बाबू वार्ष्णेय, चंद्रसेन महेश्वरी, सतपाल वार्ष्णेय आदि ने उनका स्वागत किया।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी