अमरोहा। Amroha जनपद की उद्योग नगरी गजरौला स्थित जुबिलेंट फाउंडेशन कंपनी में शनिवार को एक सामुदायिक सहभागिता बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जुबिलेंट के हेड सुनील दीक्षित फोगाट सिंह ने किया। इस दौरान नगर के विभिन्न वार्डों और समाज के प्रतिनिधियों ने वीडियो के माध्यम से सहभागिता की।
Amroha : स्मैक तस्करी पर गजरौला पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 तस्कर गिरफ्तार, डेढ़ लाख की स्मैक बरामद
बैठक में कंपनी के सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत चल रहे कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। मुख्य रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में चल रही “दीदी की दुकान” पहल को लेकर जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि “दीदी की दुकान” योजना के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं।
Amroha : प्रशिक्षण देकर छोटे-छोटे उद्यमों से जोड़ा जा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें
उन्हें प्रशिक्षण देकर छोटे-छोटे उद्यमों से जोड़ा जा रहा है ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।जुबिलेंट फाउंडेशन कीआदि लोग मौजूद रहे टीम ने बताया कि कंपनी आगे भी समाजसेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में अपनी भूमिका निभाती रहेगी। इस मोके पर सुनील दीक्षित, डॉक्टर फोगाट,महिला अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विनीता गर्ग, ऋषिपाल अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे

