जनपद Amroha के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में जनपद अमरोहा में ‘ऑपरेशन क्लीन–2’ के तहत पुलिस थानों में वर्षों से खड़े लावारिस और मुकदमाती वाहनों के निस्तारण की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में थाना डिडौली में आज कुल 8 वाहनों (05 मुकदमाती और 03 लावारिस) की नीलामी की गई। इस नीलामी से कुल ₹2,10,000 का राजस्व प्राप्त हुआ, जिसे राजकीय कोषागार में जमा कराया जाएगा।
Amroha रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा टला, आला हजरत एक्सप्रेस में गैस सिलेंडर से रिसाव, कोच में मची भगदड़
Amroha : डिडौली में हुई नीलामी की कार्रवाई
क्षेत्राधिकारी नगर शक्ति सिंह, उपजिलाधिकारी अमरोहा शैलेश दुबे, प्रभारी निरीक्षक डिडौली हरीशवर्धन और नायब तहसीलदार रुपक की संयुक्त समिति द्वारा थाना परिसर में यह नीलामी विधि सम्मत तरीके से की गई। नीलाम किए गए वाहनों में 1 छोटा हाथी, 1 स्कॉर्पियो, 1 वैगनार और 5 मोटरसाइकिलें शामिल थीं।
अब तक कुल 211 वाहनों की नीलामी…
Amroha पुलिस द्वारा अब तक कुल 211 वाहनों की नीलामी की जा चुकी है, जिससे ₹24,12,160/- का राजस्व प्राप्त हुआ है। यह नीलामी अभियान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के नेतृत्व में “ऑपरेशन क्लीन–2” के अंतर्गत जनपद के सभी थानों में चरणबद्ध तरीके से जारी है।
क्यों चलाया गया “ऑपरेशन क्लीन–2….
थाना परिसरों में लंबे समय से बड़ी संख्या में मुकदमाती, लावारिस व सीजशुदा वाहन खड़े थे, जो जंग लगने से नष्ट हो रहे थे और थाना परिसर की भूमि को भी अवरुद्ध कर रहे थे। इन वाहनों से पर्यावरण व स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा था। उच्चतम न्यायालय द्वारा “सुन्दर भाई अम्बालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य” (SLP No. 2745/2002) में दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में अमरोहा पुलिस ने सभी थानों में खड़े वाहनों के निस्तारण की प्रक्रिया को तेज किया है।
किन-किन थानों में हुई नीलामी
ऑपरेशन क्लीन-2 के तहत अब तक अमरोहा जनपद के विभिन्न थानों — सैदनगली, आदमपुर, हसनपुर, गजरौला, रहरा, मण्डी धनौरा, बछरायूं, रजबपुर, अमरोहा नगर व डिडौली में लावारिस और मुकदमाती वाहनों की नीलामी की जा चुकी है।

