America अपनी 250वीं वर्षगांठ मनाने की तैयारी कर रहा है और इसी मौके पर Donald Trump के चेहरे वाला एक खास स्मारक सिक्का चर्चा में है। अमेरिकी ट्रेजरी डिपार्टमेंट ने शुक्रवार को इस सिक्के का ड्राफ्ट डिजाइन शेयर किया है। यह एक डॉलर का सिक्का होगा जिसे देश की आजादी के 250 साल पूरे होने के जश्न में जारी किया जाएगा।
America : बन गई हवा में उड़ने वाली Flying Car..सड़क पर भी चलेगी, मिले हजारों प्री-ऑर्डर, एयरपोर्ट पर टेस्टिंग शुरू
यूएस ट्रेजरर ने लिखा- ये झूठी खबर नहीं…
यूएस ट्रेजरर ब्रैंडन बीच ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस ड्राफ्ट कॉइन की तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हिए लिखा-
“ये कोई झूठी खबर नहीं है। अमेरिका के 250वें जन्मदिन और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप को सम्मानित करने वाले ये प्रारंभिक मसौदे वास्तविक हैं। जल्द ही और साझा करेंगे, जब सरकार का शटडाउन खत्म होगा।”
America झंडे के सामने दिख रहे ट्रंप
इस सिक्के के एक तरफ ट्रंप का प्रोफाइल, ‘लिबर्टी’, ‘इन गॉड वी ट्रस्ट’ (In God We Trust) और साल 1776 व 2026 लिखा है। वहीं दूसरी तरफ ट्रंप की तस्वीर अमेरिकी झंडे के सामने है, जिसमें वे मुट्ठी उठाए दिखाई दे रही है। इसके साथ लिखा है- ‘फाइट, फाइट, फाइट।’ यह वही नारा है, जो ट्रंप ने जुलाई 2024 की एक चुनावी रैली में गोली लगने के बाद भी दिया था।

