नई दिल्ली। बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर संसद में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सरकार को घेर रही है। इसी मुद्दे पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में विपक्षी दलों ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस अमित शाह से इस्तीफे की मांग कर रही है। इसी बीच, PM Modi ने विपक्ष पर पलटवार किया है।
PM Modi ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा तंत्र यह सोचता है कि दुर्भावनापूर्ण झूठ से उनके कई वर्षों के कुकर्मों, खासतौर से डॉ. आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को छुपाया जा सकता है, तो वे गलत सोच रहे हैं।
आंबेडकर विवाद: कांग्रेस का सड़ा तंत्र डॉ आंबेडकर का अपमान कर रहा है: PM Modi
नई दिल्ली। बीआर आंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर संसद में बवाल मचा हुआ है। विपक्षी दल गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर सरकार को घेर रही है। इसी मुद्दे …