गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें: Ambala में हीटवेव का असर, अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा

Ambala : इन दिनों गर्मी से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हरियाणा के अंबाला में हीटवेव का असर दिखने लगा है. बीते…

Ambala

Ambala : इन दिनों गर्मी से पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते हरियाणा के अंबाला में हीटवेव का असर दिखने लगा है. बीते 3 दिनों से गर्मी के तीखे तेवर नजर आने लगे हैं. दोपहर के समय गर्म हवाओं के चलते लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लोगों को मजबूरी में बाहर निकलना पड़ रहा है. वहीं, गर्मी की वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा री है. स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि गर्मियों में पूरे कपड़े पहनकर ही बाहर निकलें.

 

 

 

प्रचंड गर्मी का असर: तपती गर्मी में लोगों को पेयजल का सहारा लेना पड़ रहा है. गन्ने का जूस पीने आए लोगों ने बताया कि गर्मी ज्यादा बढ़ रही है. जिसके चलते अब गन्ने का जूस और नींबू पानी का सेवन करना पड़ रहा है. गर्मी से लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. इस बीच किसानों को भी खासी परेशानी हो रही है. किसानों को खेतों के साथ साथ अनाज मंडियों में भी मशक्कत करनी पड़ रही है.

 

 

 

मरीजों की बढ़ रही संख्या: वहीं, गर्मी के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. लू लगने से लोगों को पेट खराब, दस्त व पानी की कमी जैसी समस्याएं पैदा हो रही हैं. जिसके चलते सिविल अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ. संजीव के गोयल ने बताया कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए. ज्यादातर काम सुबह या शाम के समय ही करें. ज्यादा से ज्यादा पेय पदार्थ का सेवन करें. ताकि गर्मी के प्रकोप से बचा जा सके.

 

 

अंबाला का तापमान: अप्रैल का महीना तो ज्यादातर बरसात में निकल गया. जिसके चलते लोगों को गर्मी से राहत थी. लेकिन मई महीने की शुरुआत में ही गर्मी से पारा बढ़ने लगा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों में बारिश की संभावना जताई जा रही है. लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है. बता दें कि अंबाला में मंगलवार शाम 5 बजे के करीब तापमान 39 डिग्री दर्ज किया गया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *