फ्री राशन के साथ कार्ड धारकों को अब मिलेगा 10 किलो का कैरी बैग..
कैरी बैग का वितरण उचितदर विक्रेताओं द्धारा आज एक मार्च से किया जाएगा
सहसवान।फ्री राशन के साथ कार्ड धारकों को अब 10 किलो वजन का एक कैरी बैग का वितरण एक मार्च से उचित दर विक्रेताओं द्धारा किया जाएगाl
पूर्ति निरीक्षक भदेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत राशन कार्ड धारकों को अब नि:शुल्क राशन लेने के लिए विभाग द्धारा 10 किलो वजन का एक कैरी बैग नि:शुल्क दिया जाएगाl
सर्वप्रथम कैरी बैग का वितरण नगर के राशन कार्ड धारकों को उचितदर विक्रेता द्धारा एक मार्च से किया जाएगा।कैरी बैग पर प्रधानमंत्री की फोटो के साथ योजना का विवरण लिखा हुआ है उचितदर विक्रेता द्धारा कैरी बैग का वितरण करते समय कार्ड धारक का रजिस्टर में नाम पता मोबाइल नंबर हस्ताक्षर कराए जाएंगे तथा कैरी बैग के वितरण की रेंडम जांच भी की जाएगीl
बताया जाता है।कैरी बैग का वितरण लोकसभा चुनाव के लिए लगने वाली आचार संहिता से पूर्व वितरण किया जाना शासन द्धारा सुनिश्चित किया गया हैlपूर्ति निरीक्षक ने बताया कार्ड धारक अपने उचितदर विक्रेता से एक मार्च से कैरी बैग प्राप्त कर सकते हैंl