मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस स्टाफ के साथ शराबियों ने की मारपीट जान से मार देने की दी धमकी…मचाया उत्पात

मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस स्टाफ के साथ शराबियों ने की मारपीट जान से मार देने की दी धमकी…मचाया उत्पात स्टाफ सहकमी ने चार लोगों के विरुद्ध…

मोबाइल वेटनरी एम्बुलेंस स्टाफ के साथ शराबियों ने की मारपीट जान से मार देने की दी धमकी…मचाया उत्पात

स्टाफ सहकमी ने चार लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के लिए दी तहरीर,,पुलिस जांच में जुटी

सहसवान।पशुपालन विभाग द्धारा संचालित मोबाइल वेटनरी एंबुलेंस 1962 के स्टाफ को ग्राम पीतम नगला निवासी पशुपालक ने पशु के बीमार होने की मोबाइल पर जानकारी दी जिस पर एंबुलेंस मौके पर जा रहा था।की बीच रास्ते में शराब के ठेके पर खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचा रहे शराबियों ने यातायत में ट्रैक्टर तिरछा करके खड़ा कर दिया जिससे आवागमन ठप था।एंबुलेंस स्टाफ चालक ने जब ट्रैक्टर हटाने का उपरोक्त लोगों से अनुरोध किया तो वह गाली गलौज पर उतर आए तथा मारपीट करने लगे जिसका स्टाफ कर्मचारियों ने वीडियो बनाते हुए वायरल कर दिया।शराबी लोग स्टाफ को वीडियो में खुलेआम जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।स्टाफ सहकर्मी ने चार लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने गाली गलौज मारपीट तथा जान से मार देने की धमकी का प्रार्थना पत्र पुलिस को सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की है पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी हैl

पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में मोबाइल वेटरिनरी एम्बुलेंस 1962 के सहकर्मी वीरेश पुत्र गोपीचंद निवासी ग्राम सरकी खेड़ा थाना मुजरिया ने बताया की थाना कोतवाली सहसवान के ग्राम पीतम नगर निवासी बबलू ने एंबुलेंस के नंबर पर कॉल करके भैंस के गंभीर रूप से बीमार होने की जानकारी दी जिस पर एंबुलेंस में एमपीपी वीरेंद्र सिंह डॉक्टर संजीव कुमार आदि उपचार बास्ते पीतम नगर जा रहे थे जैसे ही ग्राम पीतम नगर पहुंची ग्राम के शराब ठेके पर कुछ लोग अपराहन 1:00 बजे के लगभग आवागमन के रास्ते पर आडा तिरछा खड़ा करके आवागमन अवरुद्ध कर दिया।तथा खुलेआम शराब पीकर उत्पात मचाने लगे जब चालक ने उपरोक्त लोगों से ट्रैक्टर हटाने का अनुरोध किया तो वह गाली गलौज मारपीट करने लगे जिसका वीडियो स्टाफ कर्मियों ने बना लिया उपरोक्त लोग स्टाफ को खुलेआम जान से मार देने की धमकी भी दे रहे हैं।रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *