नई दिल्ली। अहमदाबाद में Air India फ्लाइट 171 के हुए हादसे को दो महीने बाद भी लोग नहीं भूल पाए हैं। 12 जून 2025 को हुई इस घटना में तकरीबन 230 के करीब पैसेंजर, 10 क्रू मेंबर्स और 2 पायलट ने अपनी जान गंवा दी थी। 1:30 बजे दिन में हुई इस घटना पर बॉलीवुड से लेकर क्रिकेट जगत के लोगों ने मरने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित की थी।
Air india ने अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर दी अपडेट
हाल ही में Air India प्लेन क्रैश पर एक गाना बनाया गया है, जिसे यूएस बेस्ड एक्टर ने प्रोड्यूस किया है। इस गाने को देखने के बाद लोग क्यों इतना गुस्सा हो रहे हैं, नीचे आर्टिकल में पढ़ें पूरी डिटेल्स:
AI की मदद से बनाया गया Air India प्लेन क्रैश पर अजीबों-गरीब गाना
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद लेकर आजकल लोग कई काम कर रहे हैं। इसके कभी फायदे होते हैं, तो कभी नुकसान। AI की मदद लेकर झारखंड में जन्में और यूएस में रहने वाले अभिनेता प्रशांत राय ने एक गाना बनाया है। उनके इस गाने का टाइटल है ‘प्यार दा रंग’। इस गाने को उन्होंने अपने प्रोडक्शन न्यूयॉर्क पिक्चर के बैनर तले बनाया है।

