नई दिल्ली- अहमदाबाद में Air India विमान हादसे के दो पीड़ितों के परिवारों ने गंभीर लगाते हुए दावा किया कि उनके पास जिन शवों के अवशेष भेजे गए, वो उनके रिश्तेदारों के नहीं हैं। यूके में रहने वाले इन परिवारों ने दावा किया कि अवशेषों के डीएनए का जब पीड़ितों के परिजनों से मिलान किया गया तो वह मैच नहीं हुए। हालांकि भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया है।
मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे हादसा: फिसला Air India का विमान, टायर फटे, इंजन को नुकसान
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने कहा कि सभी शवों को बहुत ही पेशेवर तरीके से उनके परिजनों को सौंपा गया था और उनकी गरिमा का पूरा ध्यान रखा गया था। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा है कि सभी शवों को पूरी ‘संवेदनशीलता और सम्मान’ के साथ संभाला गया, और वह इस मामले में उठी चिंताओं को दूर करने के लिए ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है, “हमने यह रिपोर्ट देखी है और जब से यह मामला हमारे संज्ञान में आया है, हम ब्रिटेन के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।” “हादसे के बाद, तय नियमों और तकनीकी प्रक्रिया के अनुसार पीड़ितों की पहचान की गई थी। सभी शवों को पूरी संवेदनशीलता और सम्मान के साथ संभाला गया।
इस मामले से जुड़ी किसी भी चिंता को दूर करने के लिए हम ब्रिटेन की एजेंसियों के साथ अब भी मिलकर काम कर रहे हैं।” हादसे के पीड़ित परिवारों का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील जेम्स हीली प्रैट ने डेली मेल से बातचीत में बताया कि कम से कम 12 ब्रिटिश नागरिकों के शवों के अवशेष वापस भेज दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि मैं एक माह से इन ब्रिटिश परिवारों के घरों में बैठा हूं, ये लोग सिर्फ अपने प्रियजनों के शव वापस चाहते हैं।
इनमें से कई लोगों को अभी तक उनके अपनों के शवों के अवशेष नहीं मिल सके हैं, कुछ लोगों को शव मिले भी हैं लेकिन वे उनके अपनों के हैं ही नहीं। जेम्स ने कहा कि यह एक बड़ी लापरवाही है, जिसका स्पष्टीकरण इन परिवारों को मिलना चाहिए। ब्रिटिश परिवारों तक गलत शव पहुंचने का खुलासा तब हुआ जब पश्चिमी लंदन के वरिष्ठ कोरोनर डॉ. फियोना विलकॉक्स ने उनके परिवारों से प्राप्त डीएनए से मिलान करके उनकी पहचान सत्यापित करने का प्रयास किया।
Air India , वकील हीली के मुताबिक इस जांच में खुलासा हुआ कि शव गलत हैं, लेकिन सवाल ये पैदा होता है कि अगर यह इन परिवारों के रिश्तेदार नहीं हैं तो अवशेष किसके हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि यह मामला बहुत बड़ा हो और जिसे भी शवों के अवशेष दिए गए हैं वे गलत ही हों। उन्होंने उम्मीद जताई कि ब्रिटेन के पीएम कीर र्स्टामर ब्रिटिश दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इस मुद्दे को जरूर उठाएंगे।
Air India सभी शवों को पूरी ‘संवेदनशीलता और सम्मान’ के साथ संभाला गया
बता दें कि अहमदाबाद में Air India का विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई था, इसमें क्रू मेंबरों व अन्य लोगों समेत 269 लोगों की मौत हुई थी। मरने वालों में 52 ब्रिटिश नागरिक शामिल थे। हादसा इतना भीषण था कि शवों की शिनाख्त तक मुश्किल हो गई थी।

