कई माह बाद क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान की बोर्ड बैंठक 4 मार्च को..नाराज सदस्य बैंठक में कर सकते है हंगामा

कई माह बाद क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान की बोर्ड बैंठक 4 मार्च को..नाराज सदस्य बैंठक में कर सकते है हंगामा सहसवान।सहसवान क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष कीर्ति…

कई माह बाद क्षेत्र पंचायत समिति सहसवान की बोर्ड बैंठक 4 मार्च को..नाराज सदस्य बैंठक में कर सकते है हंगामा

सहसवान।सहसवान क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष कीर्ति यादव द्वारा एक लंबे समय से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए समिति सदस्यों की बैठक न बुलाये जाने से नाराज क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्य 4 मार्च को बुलाई गई प्रस्तावित बैंठक में हंगामा कर सकते हैंl

ज्ञात रहे सहसवान क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष कीर्ति यादव नोएडा गाजियाबाद निवास करती हैं।उनके पति विक्रांत यादव राष्ट्रीय शासन के कार्यक्रमों में बतौर पत्नी की भूमिका अदा करते हैं एक लंबे समय से क्षेत्र पंचायत कीर्ति यादव द्वारा समिति सदस्यों की बैंठक नहीं बुलाई गई।जिससे समिति के सदस्य नाराज हैं।सदस्यों का कहना है।क्षेत्र पंचायत समिति की बैंठक न होने से वह अपने क्षेत्र की समस्या का समाधान कैसे रखें क्षेत्र में अनेक समस्याएं हैं।जिनका समाधान सिर्फ बैंठक के माध्यम से हो सकता है।परंतु क्षेत्र पंचायत प्रमुख ने कई माह से समिति की बैठक नहीं बुलाई जिसके कारण अनेक विकास कार्य अधूरे पड़े हैं।अधूरे पड़े कार्यो के चलते क्षेत्र के मतदाता उनसे नाराज हैंl

इधर वित्तीय बजट सत्र को देखते हुए खंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के निर्देश पर क्षेत्र पंचायत समिति सभागार में 4 मार्च दिन सोमवार को अपराह्न 11:00 बजे समिति सदस्यों की बैठक बुलाई है।बैठक में गत बैंठक की कार्रवाई की पुष्टि सामुदायिक शौचालय स्वच्छ भारत मिशन ग्राम नमामि गंगे एवं ओडीएफ कार्यक्रम पर विचार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना पंचम राज्य वित्त योजना एवं 15 में केंद्रीय वित्त आयोग राष्ट्रीय आजीविका मिशन तथा ए बी आर आई योजना पंचायत राज विभाग विभिन्न पेंशन योजना एवं समाज कल्याण की योजनाओं ऑपरेशन कायाकल्प शिक्षा विभाग के कार्यक्रमों स्वास्थ्य विभाग पशु चिकित्सा विभाग के कार्यक्रमों सार्वजनिक वितरण प्रणाली की व्यवस्था कृषि सहकारिता संबंधी कार्यक्रमों जल संरक्षण वाटर रिचार्जिंग बाल विकास एवं पुष्टाहर कार्यक्रम अन्य विषय पर विचार एवं चर्चा की जाएगीlबैंठक में उपस्थित रहने के लिए समिति के सभी सदस्यों को बैंठक के एजेंडा की प्रति भेजी गई हैlखंड विकास अधिकारी विजय कुमार गुप्ता ने क्षेत्र पंचायत समिति के सभी सदस्यों से 4 मार्च दिन सोमवार को बैंठक में उपस्थित रहने की अपील की हैl

रिपोर्ट – एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *