पुत्र के कंधे पर तमंचा रखकर पिता को अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाना पड़ा भारी..

पुत्र के कंधे पर तमंचा रखकर पिता को अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाना पड़ा भारी.. पुलिस ने घर में छापा मारकर पिता से तमंचा किया…

पुत्र के कंधे पर तमंचा रखकर पिता को अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाना पड़ा भारी..

पुलिस ने घर में छापा मारकर पिता से तमंचा किया बरामद

पिता को अब हो रहा है पछतावा,पिता के विरुद्ध आयुध अधिनियम में मुकदमा दर्ज

बदायूंँ।बदायूँ जनपद के थाना कादर चौक के उपनिरीक्षक बलबीर सिंह ने प्रभारी निरीक्षक को सौंपे गए प्रार्थना पत्र फर्द में बताया कि वह शांति व्यवस्था हेतु पुलिस जीप में हेड कांस्टेबल राजेश आरक्षी सचिन पोसवाला आरक्षी कपिल कुमार चालक नवीन कुमार के साथ अगस्त पर थे कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया की ग्राम गोरा माई के बबलू पुत्र इरफान शाह ने अपने मोबाइल स्टेटस पर अपने पुत्र के कंधे पर तमंचा तानकर फोटो वायरल किया है जानकारी मिलते ही पुलिस टीम बबलू के घर पहुंच गई तथा उसकी निषादेही पर उसने अपने बेड के नीचे छुपा कर रखा हुआ तमंचा पुलिस को बरामद कर दिया|

पुलिस ने मौके पर ही घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बनाकर बरामद तमंचा सील कर दिया तथा अभियुक्त बबलू पुत्र इरफान शाह के विरुद्ध फर्द बनाकर थाना पुलिस को अपराध पंजीकृत कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर पुलिस ने अपराध संख्या आयुध अधिनियम 1969 की धारा 3 के अंतर्गत आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।
बबलू पुत्र इरफान शाह द्धारा पुत्र के कंधे पर तमंचे के साथ फोटो खींचकर अपने मोबाइल पर स्टेटस लगाना भारी पड़ गया बबलू को अब पछतावा हो रहा है।कि उसने बहुत बड़ी गलती की थी बबलू की जरा सी गलती ने उसे सलाखो के पीछे जेल भेज दिया।

रिपोर्ट – एस.पी सैनी (समर इंडिया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *