मासूम बालक की हत्या के प्रयास में आखिर पुलिस ने कर ही दिया खेला..

मासूम बालक की हत्या के प्रयास में आखिर पुलिस ने कर ही दिया खेला.. दो शराबियों के बीच लोडेड तमंचे को लेकर हो रही थी…

Sxsxsxsxsxsx

मासूम बालक की हत्या के प्रयास में आखिर पुलिस ने कर ही दिया खेला..

दो शराबियों के बीच लोडेड तमंचे को लेकर हो रही थी खींचतान

अचानक गोली चलने से 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से हुआ घायल

पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध किया मुकदमा दर्ज

सहसवान।थाना कोतवाली सहसवान पुलिस किस तरीके से रस्सी का सांप बनाती है यह देखना को तब मिला जब ग्राम हरे का नगला उर्फ हरि का नगला में दो शराबियों द्वारा शराब पीने के बाद लोडेड तमंचे को लेकर हो रही छीना-झपटी के चलते अचानक चली गोली से एक 8 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया।आवाज सुनकर पहुंचे परिजनों ने मौके से एक युवक को पकड़कर थाना पुलिस को सौंप दिया जबकि दूसरा आरोपी भागने में सफल हो गया।गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां बालक की गंभीर हालत होने पर चिकित्सक ने उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। पीड़ित पिता ने पुलिस को एक आरोपी के विरुद्ध प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की जबकि दूसरे आरोपी के नाम की जानकारी न होने पर जानकारी उपलब्ध कराए जाने को कहा जिस पर पुलिस ने एक आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली।
गौरतलब है।थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरे का नगला उर्फ हरि का नगला मैं नरसिंह पुत्र पतिराम के घर के कमरे में पड़ोसी महिपाल का 8 वर्षीय पुत्र गणेश शाम 6:00 बजे के लगभग बैठा था की इसी बीच नरसिंह का रिश्तेदार टिंकू पुत्र दरियाय निवासी मौसमपुर पट्टी भी आ गया दोनों लोग शराब के नशे में मदहोश थे की इसी बीच नरसिंह ने लोडेड तमंचा निकालकर फायर करने का प्रयास किया तो उसके रिश्तेदार टिंकू ने तमंचा छीनने का प्रयास किया कि अचानक गोली चल गई अचानक गोली चलने से घर में कुर्सी पर बैंठे टिंकू के दोनों पैरों को जख्मी करती हुई गोली बाहर निकल गई धाएं-धाएं की आवाज सुनकर भारी तादाद में ग्रामीण एवं गणेश के परिजन मौके पर पहुंच गए जहां उपरोक्त लोगों ने कमरे से टिंकू को पकड़ लिया जबकि नरसिंह भागने में सफल हो गया मामले की जानकारी तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली सहसवान सौरभ सिंह को दी गई प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल पुलिस बल ग्राम हरे का नगला भेज दिया जहां मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने टिंकू को अपनी हिरासत में लेकर थाना कोतवाली ले आई और परिजन गणेश को खून से लथपथ हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां चिकित्सक ने दोनों पैरों में गोली लगने की पुष्टि करते हुए बालक गणेश को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।
बताया जाता है की थाना कोतवाली पुलिस ने गणेश के पिता महिपाल से एक सादा कागज पर अंगूठा लगाकर प्रार्थना पत्र तैयार कर लिया प्रार्थना पत्र में नरसिंह पुत्र पातीराम को मात्र एक मुलाजिम बनाया गया जिसमें नरसिंह के द्धारा पुरानी रंजिश के चलते 6 वर्षीय बालक गणेश को गोली मारकर घायल करना बताया गया गोली दाहिने पैर में लगना दिखाया है।जबकि बालक गणेश के दोनों पैरों में गोली लगी है।और उसके परिजनों एवं ग्रामीण ने मौके से टिंकू पुत्र दरियाय को पकड़कर थाना पुलिस को स्वयं सौंपा है। पुलिस पुलिस हिरासत में लिए गई टिंकू को थाना कोतवाली लाकर लाकप में बंद कर दिया जबकि मौके से महिपाल पुत्र सोरन सिंह को भाग जाना बताया गया दरियाय सिंह से पुलिस ने सादा कागज पर लगवाए गए अंगूठे के आधार पर अपराध संख्या 361 भारतीय संविधान की धारा 109 351(3) मैं एक आरोपी नरसिंह के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर लिया अब प्रश्न पैदा होता है जब पीड़ित परिजन एवं ग्रामीणों ने टिंकू पुत्र दरियाय नाम का अभियुक्त पुलिस को मौके से पकड़कर हिरासत में दिया है तो फिर टिंकू पुत्र दरियाय का नाम पुलिस ने लिखे गए मुकदमे से क्यों हटा दिया आखिर टिंकू को पुलिस ने किस जुर्म में लेकर लॉकअप में बंद किया था जो रात भर थाना कोतवाली पुलिस के लॉकअप में बंद रहा जिसकी क्षेत्र में व्यापक चर्चा हो रही है।और अब मुकदमे में अभियुक्त मात्र नरसिंह को बनाया है जिसे मौके से फरार होना बताया गया था चर्चा है की पुलिस ने नरसिंह को भी थाने में बुलाकर बैंठा लिया है।
इधर पीड़ित के पिता महिपाल सिंह ने थाना कोतवाली पुलिस द्धारा सादा कागज पर लगवाए गए अंगूठे में अभियुक्तों को बचाने के नाम पर जो खेल किया गया है उससे वह भी असमंजस में है महिपाल सिंह ने बताया की पुलिस ने उससे यह कहा था मुकदमा दर्ज करना है।जिसकी तुम्हें जानकारी है उसका नाम हम बाद में दर्ज कर देंगे और यह कहते हुए सादा कागज पर अंगूठा लगवा लिया। परंतु टिंकू नाम के अभियुक्त को पुलिस कैसे बचा गई यह उसकी समझ में नहीं आ रहा है जबकि गंभीर रूप से घायल 8 वर्षीय बालक गणेश भी चीख-चीख कर कह रहा है।की घटना के समय नरसिंह ब टिंकू आपस में शराब पीने के बाद लोडेड तमंचे की छीना झपटी कर रहे थे इसके कारण अचानक तमंचा चल गया और गोली मेरे पैरों को चीरती हुई मुझे जख्मी कर गई अगर यह मान भी लिया जाए कि उसके पिता महिपाल ने नरसिंह नाम के एक अभियुक्त के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कराया है।तो क्या वह 8 वर्षीय बालक जो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चीख-चीख कर कह रहा है।की गोली चालने वाले नरसिंह व टिंकू दोनों लोग थे।तो पुलिस ने आखिर मुकदमा नरसिंह के नाम ही क्यों दर्ज किया और टिंकू को रात भर थाने की लॉकअप में क्यों बंद रखा बरहाल गणेश के पिता महिपाल ने बताया कि वह मामले की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं से कर न्याय की मांग करेंगे।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *