झालावाड़! राजस्थान के झालावाड़ में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने ष्द ओशिश स्पॉ मसाज सेन्टरष् पर छापा मारकर अवैध गतिविधियो में लिप्त एक महिला सहित दो आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। दरअसल, द ओशिश स्पॉ मसाज सेन्टर पर वेश्यावृत्ति करवाने का झांसा देकर मसाज करवाने आने वाले लोगो से अवैध वसूली की जा रही थी।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्पॉ मसाज सेन्टरो पर अवैध गतिविधियो की शिकायते प्राप्त होने पर उक्त गतिविधियों की रोकथाम व प्रभावी कार्यवाही हेतु भागचंद मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देशन व हर्षराज सिंह वृत्ताधिकार के सुपरविजन में थानाधिकारी कोतवाली मुकेश कुमार मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गटित कर स्पॉ मसाज सेन्टर पर वेश्यावृत्ति करवाने का झांसा देकर मसाज करवाने वाले आने लोगो से अवैध वसूली की शिकायत की तस्दीक हेतु ष्द ओशिश स्पॉ मसाज सेन्टरष् पर बोगस ग्राहक तैयार कर स्पॉ मसाज सेन्टर पर भेजा गया।
इसके बाद शिकायत की तस्दीक हुई तो त्वरित प्लॉनिग कर स्पॉ मसाज सेन्टर पर छापा मारकर अवैध गतिविधियो में लिप्त महिला मेघा मुखर्जी व उसके साथी लोकेश कुमार बैरवा को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है। वारदात में संलिप्त अन्य अभियुक्त के बारे में अनुसधांन किया जा रहा है।

