fbpx

पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करना एक छुटभैया नेता को पड़ गया महंगा..पुलिस ने कराया मेडीकल एल्कोहल की हुई पुष्टि

पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करना एक छुटभैया नेता को पड़ गया महंगा..पुलिस ने कराया मेडीकल एल्कोहल की हुई पुष्टि..

एल्कोहल की पुष्टि को लेकर पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

उसहैत। कटरा साआदतगंज पुलिस चौकी में बैंठकर पुलिस कर्मियों से गाली-गलौज करना एक छुटभैया नेता को महंगा पड़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।रात में ही उसका मेडिकल परीक्षण कराने के बाद रविवार दोपहर उसका शांतिभंग में चालान कर दिया गया।मेडिकल रिपोर्ट में एल्कोहल की पुष्टि हुई है।

थाना क्षेत्र के गांव मंशा नगला निवासी श्रीओम पुत्र भगवान सिंह व सुखपाल सिंह पुत्र सेवाराम और दूसरे पक्ष के रामकिशोर पुत्र चोखेलाल के बीच एक जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। दोनों ही पक्ष एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर रहे थे। इससे कटरा साआदतगंज चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने शनिवार शाम दोनों पक्षों को पुलिस चौकी पर बुलाया था। चौकी इंचार्ज उनका विवाद सुलझाने की कोशिश कर रहे थे।इसी दौरान लिलवां निवासी बबलू ठाकुर, श्रीओम की ओर से सिफारिश लेकर पुलिस चौकी पर पहुंचा। उस दौरान वह शराब के नशे में था। वह दूसरे पक्ष के साथ गालीगलौज करने लगा। आरोप है कि वह उन्हें धमकी दे रहा था। वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। उसने उल्टे पुलिस कर्मियों से ही गालीगलौज शुरू कर दी। पुलिस ने वहीं मौके पर उसे गिरफ्तार कर लिया। फिर रात में ही उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया। वह शराब पीये था, इसकी पुष्टि मेडिकल में हुई है।एसओ विवेक कुमार सिंह ने बताया कि दो पक्षों का विवाद था। वह एक पक्ष की सिफारिश लेकर आया था। गालीगलौज करने के कारण उसका चालान कर दिया गया।

Leave a Comment