जोताई के दौरान रोटावेटर में फंसने से युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप..
बदायूं। थाना उसहैत क्षेत्र के ग्राम टिकाई खाम में शुक्रवार की सुबह 20 वर्षीय युवक की ट्रैक्टर के रोटावेटर में फंसकर मौत हो गई।हादसे के बाद मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवम ने थाने पहुंचकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी। मृतक के परिवारजन जब मौके पर पहुंचे तो उन्होंने शिवम पर हत्या का आरोप लगाया। परिजनों ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी है।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी

