दहगवां मुख्य चौराहे पर पकौड़ी खरीद रही युवती से दिन-दहाड़े वाहन चालक ने की छेड़छाड़

दहगवां मुख्य चौराहे पर पकौड़ी खरीद रही युवती से दिन-दहाड़े वाहन चालक ने की छेड़छाड़ घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर मौके से भागा पीडता…

Dsfggf-300x264

दहगवां मुख्य चौराहे पर पकौड़ी खरीद रही युवती से दिन-दहाड़े वाहन चालक ने की छेड़छाड़

घटना के बाद आरोपी वाहन लेकर मौके से भागा

पीडता ने आरोपी के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज

सहसवान।थाना जरीफनगर नगर के अंतर्गत नगर पंचायत दंहगवा के मुख्य चौराहे पर थाना क्षेत्र निवासी एक युवती पकौड़ी के ठेले से पकौड़ी खरीद रही थी की इसी बीच कैंटर गाड़ी चालक एच आर57 A3677 चालक ने वाहन रोककर पकौड़ी के ठेले पर पहुंच गया युवती का आरोप है कैंटर चालक दीपक पुत्र रतनपाल निवासी घोसली राजा थाना कोतवाली जुनावई जिला संभल ने उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुए उसे वाहन में बैठाने का प्रयास किया जब युवती चीखी चिल्लाई तो लोगों ने पहुंचकर जैसे तैसे उसे बचाया आरोपी गाली गलौज करता हुआ वाहन को लेकर भाग गया वीरता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी दीपक के विरुद्ध भारतीय न्यायिक संविधान की धारा 74 115.(2) 352(2) 351(2) मैं मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।रिपोर्ट-एस.पी सैनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *