ग्राहक बन दुकान में आया शातिर, पांच लाख की तीन सोने की चेन लेकर फरार; चिल्लाता रहा मालिक , CCTV में कैद हुई घटना
बदायूं शहर की सराफा बाजार में आज शुक्रवार दोपहर एक बदमाश ग्राहक बनकर मोहित वैश्य की दुकान पर पहुंचा।पहले उसने सोने की चेन देखने के लिए मंगाया। इसके बाद तीन सोने की चेन लेकर भाग निकला।व्यापारियों ने उसे पकड़ने को शोर मचाया लेकिन उसका कोई पता नहीं लग सका।आरोपी का फुटेज सीसीटीवी में कैद हुआ है।पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। आरोपी ग्राहक बनकर दुकान में आया था।इस घटना से पुलिस सुरक्षा पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।मामले की जानकारी पर पुलिस ने जांच शुरू की है।सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि आरोपी के बारे में पता लगाया जा रहा है।जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

आरोपी कुछ देर हेलमेट भी लगाए दिख रहा है।लेकिन इसके बाद वह हेलमेट छोड़कर भाग निकला।दिन-दहाड़े बीच बाजार हुई इस वारदात से व्यापारियों में डर व आक्रोश व्याप्त हो गया है।सीसीटीवी फुटेज से पुलिस द्वारा आरोपी की पहचान और लोकेशन का पता लगाया जा रहा है।सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस पूरी ताकत के साथ आरोपी की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार करने का प्रयास जारी रहेगा।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी
