पटना । Tejashwi Yadav : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बिहार के दौरे पर रहेंगे। यहां पर सीवान में कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी के दौरे से पहले राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता Tejashwi Yadav ने प्रधानमंत्री से कई सवाल पूछे हैं।
Tejashwi Yadav ने नीतीश पर साधा निशाना,कहा – अचेत अवस्था में हैं मुख्यमंत्री, हम नई सोच वाले….
Tejashwi Yadav ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट के जरिए ये सवाल पूछे हैं। एक सवाल में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इससे पहले कई बार रैलियां कर बिहारवासियों से कई वादे कर चुके हैं। सबसे पहले पीएम अपने पूर्व के भाषणों और वादों का अवलोकन व विश्लेषण करें। तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की ओर से घोषणाओं के दिखावटी शिलान्यास, उद्घाटन और कार्यारंभ का भी आरोप लगाया।
तेजस्वी ने नीति आयोग और भारत सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए पूछा कि बिहार क्यों देश में सबसे फिसड्डी राज्यों में शामिल है, जहां प्रति व्यक्ति आय और साक्षरता दर सबसे कम है। उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के कार्यों, जैसे सारण प्रमंडल में जेपी विश्वविद्यालय की स्थापना और मढ़ौरा में रेल इंजन कारखाना, को उजागर किया, जो तेजस्वी के अनुसार एनडीए के शासन में उपेक्षित रहा।
उन्होंने दावा किया कि एनडीए के 20 सालों में हजारों लोगों की हत्या और लड़कियों के साथ बलात्कार का जिक्र किया और इसको लेकर भी सवाल पूछा। तेजस्वी ने कानून-व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘अचेत अवस्था’ को लेकर भी सवाल पूछा।
Tejashwi Yadav प्रधानमंत्री इससे पहले कई बार रैलियां कर बिहारवासियों से कई वादे कर चुके हैं
तेजस्वी ने आरोप लगाया कि गर्मी में गरीब कर्मचारियों, आशा कार्यकर्ताओं और अन्य पर रैली के लिए भीड़ जुटाने का दबाव डाला जा रहा है। साथ ही, तेजस्वी ने एनडीए को “नेशनल दामाद आयोग” कहकर भाजपा पर कटाक्ष किया। इसके अलावा, उन्होंने सिवान में “ऑपरेशन सिंदूर” और ट्रंप के कथित हस्तक्षेप जैसे विवादास्पद मुद्दों को उठाया।

