मुंबई। Air India मध्य जुलाई तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़े विमानों के परिचालन में 15 प्रतिशत की कटौती करेगी। एक बयान में टाटा समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन ने कहा कि वह अतिरिक्त एहतियात के तौर पर बड़े बोइंग 777 विमानों की सुरक्षा जांच बढ़ाएगी।
Air india के एक और विमान में आई तकनीकी खराबी, अहमदाबाद से लंदन जाने वाली फ्लाइट कैंसिल
Air India पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही
एअर इंडिया ने हाल ही में परिचालन संबंधी परेशानी का सामना किया है। पिछले छह दिनों में इसकी कम से कम 83 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद हुई हैं। जारी बयान में कहा गया है कि इंजीनियरिंग स्टाफ और एअर इंडिया के पायलटों द्वारा आवश्यक सावधानी बरती जा रही है।
इस बीच एअर इंडिया ने रख-रखाव और तकनीकी कारणों से बुधवार को अपनी तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को रद कर दिया। इनमें से दो उड़ानें यात्रियों के विमान में चढ़ने के बाद रद की गईं।

