नई दिल्ली। Pakistan : भारत के साथ लड़ाई का खामियाजा अब वहां की आवाम को उठाना पड़ रहा है। पहले से ही आसमान छू रही महंगाई के बीच पाकिस्तान सरकार ने आज 16 जून को पेट्रोल और डीजल के दामों में जबरदस्त इजाफा करने की घोषणा की है। ये जानकारी पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन से मिली है।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरा Pakistan, राजौरी में LoC पर घुसपैठ की कोशिश; सुरक्षाबलों ने नाकाम की साजिश
Pakistan : कितना बढ़ा पेट्रोल-डीजल का दाम?
नोटिफिकेशन से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने पेट्रोल का प्राइस 4.80 प्रति लीटर बढ़ा दिया है। वहीं डीजल की कीमत में 7.95 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। कीमत में बढ़ोतरी के बाद पाकिस्तान में अब पेट्रोल 258.43 रुपये प्रति लीटर के भाव से मिलेगा। इसके साथ ही डीजल का प्राइस 262.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

