नई दिल्ली: ओवैसी की पार्टी AIMIM दिल्ली विधानसभा चुनाव के रण में दावेदारी को तैयार है। पार्टी का प्लान दस से बारह मुस्लिम बहुल सीटों पर चुनाव लड़ने का है। इसके लिए पार्टी ने रणनीतिक दांव भी चल दिया है। पार्टी ने दिल्ली दंगों के दो आरोपियों को उम्मीदवार घोषित किया है। पार्टी ने मुस्तफाबाद से ताहिर हुसैन को और ओखला से जामिया एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष शिफा उर रहमान को टिकट दिया गया है। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पार्टी की दिल्ली यूनिट जल्द ही बाकी उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करेगी।
मंदिर-मस्जिद विवाद पर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे Owaisi, कल होगी सुनवाई
ओवैसी का दिल्ली प्लान जानिए
दिल्ली चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) की एंट्री से आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की टेंशन बढ़ना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली चुनाव में ओवैसी का फोकस मुस्लिम वोटर्स पर रहता है। पार्टी खासकर मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव लड़ने की रणनीति पर बढ़ रही है। इनमें बाबरपुर, बल्लीमारान, चांदनी चौक, ओखला, जंगपुरा, सदर बाजार, मटिया महल, करावल नगर और सीलमपुर शामिल हैं।