Sahaswan news:-थाना कोतवाली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप वाहन सहित किया गिरफ्तार, तीन लुटेरे फरार ,लुटेरों से 47800 की नकदी बरामद, पुलिस ने तीन पशु चोरी घटनाओं का किया पर्दाफाश,

थाना कोतवाली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप वाहन सहित किया गिरफ्तार, तीन लुटेरे फरार ,लुटेरों से 47800 की नकदी बरामद,…

थाना कोतवाली पुलिस ने पशु चोर गिरोह के दो सदस्यों को पिकअप वाहन सहित किया गिरफ्तार, तीन लुटेरे फरार ,लुटेरों से 47800 की नकदी बरामद, पुलिस ने तीन पशु चोरी घटनाओं का किया पर्दाफाश,

(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)

सहसवान (बदायूँ) थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र में बीते एक माह से कई पशु चोरी घटनाओ को अंजाम देने वाले एक पशु चोर गिरोहों का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मौके से दो पशु चोर घटनाओं में प्रयुक्त वाहन तथा दोनों पशु चोरों से 47800 की नकदी बरामद कर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली क्षेत्र की दो पशु चोर घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत कर उन्हें जिला जेल भेजा है जबकि तीन पशु चोर मौके से लापता हो गए पुलिस उपरोक्त तीनों पशु चोरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

ज्ञात रहे थाना कोतवाली सहसवान क्षेत्र के नगर की सीमा पर स्थित ग्राम कोलहार निवासी ओमपाल पुत्र करने थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया की 9 दिसंबर की रात को पशु बाड़े में बंधी हुई उसकी दो भैंस एक पढ़िया एक जिगरा अज्ञात चोर चोरी कर ले गए पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 541 दर्ज कर लिया वहीं थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अलेहदासपुर भूढ निवासी भुवनेश पुत्र पान सिंह ने भी थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसकी पशु शाला में बंधी हुई चार भैंसों को अज्ञात चोर पिकअप वाहन में डालकर चोरी कर ले गए पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध अपराध संख्या 570 दर्ज कर लिया पशुओं को चोरी कर पिकअप वाहन से ले जाने का मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी।

प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर सिंह को सूचना मिली की ग्राम आनंदीपुर के जंगल में कुछ लोग पिकअप वाहन के साथ खड़े हुए हैं जो पशुओं को चोरी करके ले जाते हैं प्रभारी निरीक्षक ने पुलिस बल को भेज कर उपरोक्त पशु चोरों की घेराबंदी करते हुए मौके से दो पशु चोर तथा एक पिकअप वाहन को हिरासत में ले लिया जबकि तीन पशु चोर भागने में सफल हो गए मौके से पकड़े गए पिकअप वाहन संख्या यूपी 38 t 6498 तथा पकड़े गए चोरों ने अपना नाम आस मोहम्मद पुत्र नसरुद्दीन निवासी मोहल्ला जमुना कस्बा गुन्नौर जनपद संभल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम जुबेर पुत्र हबीब मोहल्ला नई बस्ती थाना गुन्नौर जनपद संभल बताया जामा तलाशी के दौरान आस मोहम्मद की जेब से 22100 रुपए तथा जुबेर की जेब से 25700 बरामद हुए पकड़े गए चोरों ने उपरोक्त रकम सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र से चोरी करके ले जाएगा पशुओं को बेचने के बाद प्राप्त हुई बताया मौके से फरार हुए अभियुक्तों के नाम भी उपरोक्त ने इमरान पुत्र अली हसन छोटे पुत्र रियाजुद्दीन निवासी ग्राम हथरा थाना वजीरगंज जनपद बदायूं तथा भानु पुत्र दरियाय ग्राम मनुआ थाना वजीरगंज जनपद बदायूं बताया उपरोक्त लोगों से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उपरोक्त लोगों ने बताया कि हमारा एक गिरोह है जो क्षेत्र में पशु चोरी का काम करता है तथा उपरोक्त वाहन से ही हम रात के समय चोरी करके ले जाते हैं उपरोक्त चोरों ने सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र में ग्राम कोलहार तथा अलह दासपुर भूढ ग्राम में हुई पशु चोरी की घटनाओ को कबुल करते हुए थाना वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम अमरोली में दो भैंस चोरी की घटना में भी शामिल होना बताया है।

पकड़े गए पशु चोर आस मोहम्मद के विरुद्ध थाना कोतवाली सहसवान में एक और घटना दर्ज है भारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए दोनों पशु चोर शातिर किस्म के अपराधी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *