मुख्य द्वार का ताला तोड़कर हजारों रुपए के विद्युत उपकरण लेकर चोर हुए फरार,
मोहल्ले वासियों ने मुख्य द्वार का ताला टूटा देखकर गोदाम स्वामी को दी मामले की जानकारी,
पीड़ित गोदाम स्वामी ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की लगाई गुहार,
पुलिस ने कहा मामले की जांच करने के बाद करेंगे रिपोर्ट दर्ज,
(सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
सहसवान( बदायूँ) नगर के मोहल्ला गोपालगंज निवासी आसिफ अंसारी पुत्र साकिर हुसैन का मोहल्ला सैफुल्लागंज में विद्युत के उपकरण का गोदाम है जिसमें वह बाहर से लाए हुए फ्रिज पंखा हीटर इत्यादि नया सामान रखते हैं बीती रात अज्ञात चोर उनकी गोदाम के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर लाखों रुपए का बिजली का समान जिसमें हीटर पंखा के अलावा अन्य विद्युत समान है जिन्हें सूची बताए जाने पर बाद में जानकारी दी जाएगी ।
मोहल्ले वासियों ने जब गोदाम का ताला टूटा देखा और किबाड खुली हुई देखी तो गोदाम स्वामी आसिफ अंसारी को मामले की जानकारी दी जिस पर वह तत्काल गोदाम पर पहुंच गए तो उन्होंने गोदाम में घुसकर देखा तो एहसास हुआ की अज्ञात चोर उनके गोदाम से नए विद्युत उपकरण ब सामान चोरी कर ले गए आसिफ अंसारी ने मामले की जानकारी प्रार्थना पत्र देकर थाना पुलिस को दी तथा मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार की तो पुलिस ने मामले की जांच करने के उपरांत थी रिपोर्ट दर्ज किए जाने को कहा पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है। घटना से मोहल्ले वासी दहशत में आ गए हैं।