(गुलफाम आत्मदाह मामला) सदर कोतवाल निलंबित,सभासद व गुलफाम की पत्नी समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज
पत्नी और ससुरालवालों ने मारपीट कर छीना था ई-रिक्शा,गुलफाम ने किया आत्मदाह का प्रयास
बदायूं। गुलफाम के आत्महत्या के प्रयास के मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने उसकी पत्नी-साले, सभासद समेत दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गुलफाम का बरेली के एसआरएमएस में इलाज चल रहा है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
नई सराय निवासी गुलफाम ने दो दिन पहले एक जनवरी को एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया था। गुलफाम का दो साल पहले नई सराय की सनोवर से विवाह हुआ था।शादी के बाद दोनों में विवाद रहने लगा। इसके बाद सनोवर मायके में आ गई। तभी से दोनों के बीच में मुकदमेबाजी चल रही है।गुलफाम और सनोवर ने एक दूसरे के ऊपर मुकदमे दर्ज करा रखे हैं।
गुलफाम का कहना है।कि 2 दिसंबर को उसकी पत्नी व ससुराल वालों ने सभासद रहीउद्दीन के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की व उसका ई-रिक्शा छीन लिया। इस मामले में उसने पुलिस पर कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया।घटना के बाद एसएसपी ने जांच पड़ताल कराई।प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर बृहस्पतिवार को कोतवाल राकेश सिंह को निलंबित कर दिया।इस मामले में शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने गुलफाम की पत्नी सनोवर, साले निहाल, मुनाजिर, शाकिर, इसरार,इकरार के अलावा जैब, शाहरुख, दिनेश, सभासद रहीउद्दीन के खिलाफ ई रिक्शा लूटने,गाली गलौज करने,जाने से मारने की धमकी देने व रंगदारी मांगने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज की है।
एसएसपी बृजेश सिंह का कहना है।कि गुलफाम अहमद का बरेली के राममूर्ति मेडिकल कालेज में उपचार कराया जा रहा है।वहां एक उपनिरीक्षक एवं दो आरक्षी की ड्यूटी लगाई गई है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)