मां भागीरथ के गंगा घाट पर स्नान करने आए युवक की पेंट चोरी,
पीड़ित ने अज्ञात चोर के विरुद्ध कराई मामले की रिपोर्ट दर्ज,
पेंट में ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा एक मोबाइल था,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं :- बदायूं जनपद के थाना उझानी कोतवाली के अंतर्गत कछला चौकी क्षेत्र में बहने वाली मां भागीरथी गंगा घाट पर जनपद हाथरस के थाना सिकंद्राराऊ के ग्राम गनोली किशनपुर निवासी बिजेंद्र पुत्र रामस्वरूप तड़के सुबह 5:30 के लगभग अपने कपड़े उतार कर गंगा में नहाने के लिए चला गया जब वह लौट कर आया तो उसकी पेंट गायब थी पेट में ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा एक मोबाइल था बिजेंदर ने इधर-उधर पेंट कर को तलाश किया परंतु उसे निराशा हाथ लगी तो बिजेंद्र ने थाना कोतवाली उझानी पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई जाने के लिए थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया पुलिस ने अपराध संख्या 568 धारा 303/2 के अंतर्गत अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच उप निरीक्षक योगराज सिंह को सौपी है