आरा। Arrah धरहरा से जीरो माइल तक तेजी से चल रहे फोरलेन सड़क निर्माण कार्य में धरहरा चौक से लेकर अहिपुरवा तक बाधा बने 14 अतिक्रमणकारियों को दो सप्ताह में अतिक्रमण हटाने का नोटिस जिला प्रशासन के द्वारा दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर सभी को बलपूर्वक हटाने की चेतावनी दी गई है।
आरा सदर अंचलाधिकारी पल्लवी गुप्ता के द्वारा धरहरा चौक के आसपास और उसके आगे पीछे मिलन गार्डन के मालिक अजय कृष्णा अग्रवाल, आराध्या हास्पिटल, मुकेश साड़ी सेंटर समेत कई पक्का मकान और पक्की दीवार के साथ अन्य ढंग से सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किए लोगों को नोटिस भेजा गया है।
इन लोगों को मिला नोटिस
इनमें Arrahधरहरा के ओमप्रकाश, सुनीता देवी, राजेंद्र प्रसाद, चंद्रशेखर सिंह, मुकेश कुमार, राजकिशोर चौधरी, शंभू नाथ शर्मा, मालती कुंवर, गीता कुमारी, अयोध्या साह, सुनीता देवी समेत कई लोग शामिल हैं। इन सभी को दो सप्ताह का समय दिए जाने के साथ आठ जनवरी को अंचलाधिकारी के न्यायालय में हाजिर होकर अपना पक्ष रखने को भी कहा गया है।