सासाराम। Sasaram में सुबह-सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। जहां सूर्यपुरा थाना क्षेत्र में एक बाइक अचानक अनियंत्रित होकर लखुई लख नहर में गिर गई जिस पर सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है। तीनों मृतक एक युवक की बहन के घर से जन्मदिन की पार्टी कर लौट रहे थे इसी दौरान हादसा हुआ। सुबह जब कुछ युवक दौड़ने के लिए गए तब घटना की जानकारी मिली।
तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीनों युवक गुंसेज गांव के रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं।