नई दिल्ली। Delhi में ठंड बढ़ने से बिजली की मांग भी बढ़ गई है। इस वजह से गर्मी की तरह ठंड में भी बिजली राष्ट्रीय राजधानी में की रिकॉर्ड तोड़ रही है और दिसंबर में पहली बार बिजली की खपत पांच हजार मेगावाट से अधिक पहुंच गई।
मंगलवार को 5213 मेगावाट पहुंची बिजली की मांग
एसएलडीसी (स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर) के डाटा के अनुसार सोमवार को Delhi में पहली बार बिजली की मांग 5046 मेगावाट रही। वहीं मंगलवार सुबह 10:50 बजे दिल्ली में बिजली की मांग 5213 मेगावाट पहुंच गई। यह दिसंबर माह में अब तक सर्वाधिक बिजली की खपत का नया रिकॉर्ड है।