खरीदे गए ट्रैक्टर से काम करने के लिए मांगा था ट्रैक्टर,
हो गई नियत खराब ट्रैक्टर नहीं कर रहा वापस,
पीड़ित ने आरोपी के विरुद्ध कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जयकिशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर बीरमपुर निवासी वीरपाल पुत्र छत्रपाल ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसने फार्मट्रेक ट्रेक्टर पप्पू पुत्र मोहर सहाय से 359000 में तय कर के लिया था तथा ढाई लाख रुपए नगद दे दिए तथा शेष 84000 दीपावली बाद देने का वादा किया इसी बीच पप्पू का भाई शिशुपाल पुत्र मोहर सिंह खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर मांग कर ले गया उसकी नियत खराब हो गई वह ट्रैक्टर वापस नहीं कर रहा है उसने कई बार उस अनुरोध किया कि वह बकाया पैसे ले ले और ट्रैक्टर वापस कर दे परंतु शिशुपाल उससे कह रहा है कि मैं ट्रैक्टर वापस नहीं करूंगा नहीं पैसे वापस करूंगा पीड़ित वीरपाल के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी शिशुपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर बीरमपुर थाना बिसौली के विरुद्ध मामले की अपराध संख्या 561 धारा 326/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है वीरपाल ने थाना पुलिस से शिशुपाल द्वारा ले जाएगा ट्रैक्टर को तत्काल अपने कब्जे में लेने का अनुरोध किया है उसने बताया कि अगर ट्रैक्टर तत्काल शिशुपाल से कब्जे में नहीं लिया तो वह उसको बेच सकता है।