न्यायालय में चल रहे मुकदमे में नहीं किया फैसला,
प्रतिवादी पक्ष ने घर में घुसकर महिला के साथ की गाली गलौज मारपीट तथा जान से मार देने की दी धमकी,
पीड़ित महिला ने दंपति सहित चार लोगों के विरुद्ध कराई मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना अलापुर के कस्बा ककराला निवासिनी एक पीड़िता ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की मोहल्ले के ही नूर बानो पत्नी शाह आलम ,शाह आलम पुत्र फरहत अली से उसका विवाद चल रहा है जिसका मुकदमा न्यायालय में विचाराधीन है उनके ही परिवार के हाशिम, हामिद पुत्रगण सरताज अली 3:00 के लगभग एक राय होकर घर में घुस आए आते ही बोल कि तू न्यायालय में चल रहे मुकदमे में फैसला कर ले नहीं तो अंजाम अच्छा नहीं होगा जिस पर पीड़िता ने इनकार कर दिया तो आरोपी उसके साथ गाली-गलौज करने लगे जिसे उसने विरोध किया तो आरोपियों ने उसके साथ एक राय होकर मारपीट प्रारंभ कर दी पीड़िता के शोर शरावा करने पर पहुंचे परिजनों तथा पड़ोसियों को देखकर आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना पुलिस ने अपराध संख्या 534 धारा 115/2, 333, 352, 351/2, 118/1 मैं आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है तथा घायल पीड़िता को चिकित्सीय परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है।