ब्लॉक कार्यालय में पहुंचे शिकायतकर्ता ने जमकर किया हंगामा,
स्टाफ कर्मचारियों के साथ की गाली गलौज मारपीट रोकने पर दी जान से मार देने की धमकी,
विरोध करने पर अभिलेख फाड़कर हुआ फरार,
लेखाकार ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई रिपोर्ट दर्ज,
{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
बदायूं:- बदायूं जनपद के विकासखंड म्याऊं कार्यालय लेखाकार राजीव सक्सेना थाना कोतवाली क्षेत्र अलापुर को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया की विकासखंड कार्यालय में सर्वेंद्र यादव पुत्र महेंद्र यादव निवासी ग्राम निवासी ग्राम पंचायत बसियानी 12:30 की लगभग कार्यालय में पहुंचा कार्यालय में पहुंचते ही बोला कि मैंने जो शिकायतें की थी उनका निस्तारण क्यों नहीं हुआ जिस पर कर्मचारियों ने उन्हें बताया शिकायतों की जांच चल रही है इतना सुनते ही सर्वेंद्र यादव भड़क गया और स्टाफ कर्मचारियों के साथ गाली गलौज मारपीट करने लगा इसका जब कर्मचारियों ने विरोध किया तो उपरोक्त ने जमकर हंगामा काटते हुए मेज पर रखे हुए सरकारी अभिलेख फाडना शुरू कर दिया तथा बोला अगर किसी ने रोकने की हिम्मत की तो जान से मार दूंगा मामले की जानकारी तत्काल ब्लॉक प्रमुख को दी गई कर्मचारी ने उसे रोकने का बहुत प्रयास किया तो वह उतना ही आग बबूला हो गया जब काफी कर्मचारी एवं ब्लॉक परिसर में पहुंचे ग्रामीण एकत्रित होने लगे तो आरोपी ब्लॉक पर सबसे जान से मार देने की धमकी देकर भाग गया।
कार्यालय लेखाकार राजीव सक्सेना की प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली अलापुर पुलिस ने आरोपी सर्वेंद्र यादव पुत्र महेंद्र यादव के विरुद्ध अपराध संख्या 535 धारा 221, 324/४, 352, 351/2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।