चंडीगढ़। सरदार मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री रहते हरियाणा को कई बड़ी परियोजनाएं दी। इनमें फतेहाबाद के गोरखपुर में 2800 मेगावाट का परमाणु ऊर्जा संयंत्र, हिसार का खेदड़ थर्मल पावर प्लांट, झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का विस्तार और पानीपत का फ्लाईओवर शामिल हैं।
इसके अलावा रेवाड़ी में एम्स, सोनीपत के बड़ी में रेल कोच फैक्टरी, गुरुग्राम-फरीदाबाद और झज्जर के बहादुरगढ़ तक मेट्रो का खाका भी स्वर्गीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में तैयार हुआ।
केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार थी। इसके चलते केंद्र सरकार की योजनाओं को हरियाणा में खूब पंख लगे। खेदड़ में स्थापित थर्मल पावर प्रोजेक्ट में 600-600 मेगावाट के दो प्लांट आज पूरे प्रदेश को बिजली दे रहे हैं।