इंफाल। मणिपुर में एक बार फिर उपद्रवियों ने हिंसा फैलाने का प्रयास किया है। इसके बाद CM Biren Singh ने इंफाल पूर्वी जिले के दो गांवों पर कुकी उग्रवादियों की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की निंदा की। एक्स पर एक पोस्ट में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय बलों और राज्य पुलिस से ऐसी स्थिति के दौरान उचित समन्वय के साथ काम करने को कहा।
पुलिस ने बताया कि पहाड़ियों से हुई गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए। CM Biren Singh ने एक्स पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, ‘इंफाल पूर्व के सनासाबी और थमनापोकपी में कुकी आतंकवादियों की तरफ से की गई अंधाधुंध गोलीबारी की कड़ी निंदा करते हैं, जिसमें नागरिक और सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। निर्दोष लोगों की जान पर यह कायरतापूर्ण हमला शांति और सद्भाव पर हमला है।’