न्यायालय में लंबित बाद में तारीख करने गए वादकारी की गिरेहकाट ने जेब काट कर उडाय ₹4000
वादकारी ने गिरेहकाट को रंगे हाथ दबोचा, नकदी बरामद,
वादकारी ने गिरेहकाट को थाना पुलिस को सौपकर कराई मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज,
इससे पूर्व भी गिरेहकाट एक और वादकरी को बना चुका था अपना शिकार,
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं बदायूं जनपद के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में जनपद दिए न्यायालय परिसर में लंबित बाद में तारीख करने आए फारूक अहमद पुत्र रफीक अहमद निवासी मोहल्ला नेपाली थाना निधौली कला जनपद एटा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंप कर बताया कि वह न्यायालय परिसर में तारीख पर आया था की इसी बीच उसके पीछे खड़े हुए श्यामलाल पुत्र दीनानाथ निवासी ग्राम बरोलिया थाना बिल्सी ने उसकी जेब में रखे हुए ₹4000 जेब काटकर निकाल लिए जैसे ही उसने जेब कटी उसने तत्काल उसे दबोच लिया न्यायालय परिसर में मौजूद कई लोगों के समक्ष उसने जब उसकी तलाशी ली तो उसकी जेब से पाँच 500 के 8 नोट कुल ₹8000 बरामद हो गए इसी बीच न्यायालय परिसर में ही उसके द्वारा ₹2000 की एक और जेब काटने से पीड़ित जगराम पुत्र जीवन निवासी पतरधरा ने बताया कि उसके भी ₹2000 की जेव काट ली गई दोनों पीड़ितों ने आरोपी गिरेहकाट श्यामलाल को पकडकर थाना पुलिस को सौंप दिया तथा प्रार्थना पत्र देकर आरोपी श्याम लाल के विरुद्ध थाना पुलिस से रिपोर्ट दर्ज किए जाने की मांग की जिस पर पुलिस ने पीड़ित फारूक अहमद के प्रार्थना पत्र पर आरोपी श्यामलाल के विरुद्ध धारा 303/2 317 / 2 के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया।